

अंबिकापुर: सरगुजा जिले के धौरपुर थाना क्षेत्र में रास्ता रोकने की बात को लेकर हुए विवाद ने गंभीर रूप ले लिया। आरोपियों ने डंडों से प्राणघातक हमला कर तीन लोगों को घायल कर दिया। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त डंडा जब्त किया है।
जानकारी के अनुसार मोहन तिर्की 3 सितंबर की शाम अपने बाड़ी में काम कर रहा था। इसी दौरान ट्रैक्टर लेकर दयाशंकर यादव गांव से गुजर रहा था, जिस पर गणेश यादव ने रास्ता पार करने की बात को लेकर विवाद किया। मौके पर पहुंचे पंच कृष्णा सिंह और राजेश कुजूर ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। लेकिन थोड़ी देर बाद कृष्णा और राजेश के लौटते समय आरोपी राधेश्याम यादव, दयाशंकर यादव, श्रवण यादव, कपिल देव और सुदर्शन बारिक ने मिलकर गाली-गलौज करते हुए डंडों से हमला कर दिया। बीच-बचाव करने पहुंचे मोहन तिर्की को भी पीटा गया।
पीड़ित की शिकायत पर धौरपुर थाने में अपराध क्रमांक 41/22 दर्ज कर मामला विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान पुलिस ने पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपराध स्वीकार किया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त डंडा भी बरामद किया है।गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राधेश्याम यादव (55), दयाशंकर यादव (27), श्रवण यादव (30), कपिल देव (55) और सुदर्शन बारिक उर्फ मोटू (27) के रूप में हुई है। सभी आरोपी ग्राम रघुपुर, थाना धौरपुर के निवासी बताए गए हैं।पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी धौरपुर उप निरीक्षक अश्वनी दीवान के नेतृत्व में एएसआई रामधनी राम, आरक्षक सुशील मिंज, दिलेश्वर चंद, दिनेश भगत, प्रदीप बखला और श्याम कुमार की भूमिका रही।






















