दुर्ग: जिले के शिक्षक नगर इलाके में सूने मकान से चोरी करने वाले तीन नाबालिग चोरों को पुलिस ने पकड़ लिया है। पुलिस ने उनके पास से 6 लाख 6 हजार रुपए मूल्य का 50 ग्राम सोने का बिस्किट और कांसे-पीतल के बर्तन बरामद किए हैं।

जानकारी के अनुसार, शिक्षक नगर निवासी उमाशंकर पटेरिया ने सिटी कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि वे कुछ दिनों के लिए शहर से बाहर गई थीं। जब वे वापस लौटीं, तो घर का ताला टूटा हुआ मिला। अंदर जांच करने पर सोने का बिस्किट, पीतल का लोटा, कलश और एक छोटी टंकी गायब थी।

शिकायत के बाद पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की और घर के आसपास लगे CCTV कैमरे खंगाले। फुटेज में तीन संदिग्ध नाबालिग बोरी में सामान ले जाते दिखाई दिए। इसके बाद पुलिस ने तकनीकी और मुखबिर की मदद से तीनों की पहचान की और पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। पूछताछ में तीनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

पुलिस ने चोरी किए गए सभी सामान को बरामद कर लिया है और तीनों अपचारी बालकों को बाल संप्रेषण गृह भेज दिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई शहर में बढ़ती चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान का हिस्सा है।

पुलिस ने लोगों से अपील की है कि घर को लॉक करके बाहर जाने से पहले सुरक्षा इंतजाम पुख्ता करें और आसपास की संदिग्ध गतिविधियों की तुरंत सूचना दें।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!