जशपुर: जशपुर पुलिस ने “ऑपरेशन मुस्कान” के तहत सराहनीय कार्य करते हुए तीन नाबालिग बच्चियों को सकुशल खोज निकाला और उन्हें परिजनों के हवाले कर दिया। थाना कुनकुरी व थाना नारायणपुर क्षेत्र के अलग-अलग मामलों में लापता हुईं ये तीनों बच्चियां अब सुरक्षित अपने घरों में हैं।

जानकारी के अनुसार  थाना कुनकुरी क्षेत्रांतर्गत दो अलग-अलग ग्रामों से दो 16 वर्षीय नाबालिग बच्चियां 8 नवम्बर को सुबह स्कूल जाने के लिए घर से निकली थीं, लेकिन शाम तक नहीं लौटीं। परिजनों द्वारा काफी तलाश के बाद जब बच्चियों का कोई सुराग नहीं मिला, तो उन्होंने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देश पर थाना कुनकुरी पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए गुम इंसान व बीएनएस धारा 137(2) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।टेक्निकल टीम की मदद से पुलिस को पता चला कि दोनों बालिकाएं अंबिकापुर में हैं। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने 9 नवम्बर को अंबिकापुर बस स्टेशन से दोनों को सकुशल बरामद कर लिया। पूछताछ में दोनों ने बताया कि वे घरवालों की किसी बात से नाराज होकर बिना बताए बस से अंबिकापुर चली गई थीं।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी राकेश कुमार यादव, प्रधान आरक्षक दलेश्वर यादव, आदित्य साय पैंकरा, रिवेंद्र प्रजापति और महिला आरक्षक निशा पांडे की अहम भूमिका रही।

इसी तरह थाना नारायणपुर क्षेत्र के एक ग्राम से भी 16 वर्षीय एक नाबालिग लड़की 8 नवम्बर को अचानक घर से गायब हो गई थी। परिजनों ने शक जताया कि कोई व्यक्ति उसे बहला-फुसलाकर ले गया है। सूचना मिलते ही पुलिस ने गुम इंसान व बीएनएस धारा 137(2) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।मुखबिर की सूचना और टेक्निकल टीम की सहायता से पुलिस ने कुछ ही घंटों में बगीचा थाना क्षेत्र के एक गांव से बालिका को उसकी सहेली के घर से सकुशल बरामद कर लिया। पूछताछ में बालिका ने बताया कि वह अपनी सहेली का मोबाइल लौटाने बिना बताए घर से चली गई थी।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी राजकुमार कश्यप, आरक्षक अविनाश सोनी, सैनिक ओमप्रकाश यादव और वीरेंद्र भगत का विशेष योगदान रहा।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!