बेमेतरा:  बेमेतरा जिले में सड़क हादसे में पश्चिम बंगाल के 3 मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 2 मजदूर गंभीर रूप से घायल हुए है। 24 नवंबर की रात सभी मजदूर कबीरधाम जिले से काम कर पिकअप में सवार होकर लौट रहे थे, तभी उनकी गाड़ी को अज्ञात ट्रक ने टक्कर मारी। हादसे में 3 मजदूरों की जान चली गई।मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है। घायलों में अजय विश्वकर्मा (22) निवासी बेमेतरा और शुभाशीष चक्रवर्ती (42) निवासी पश्चिम मेदनीपुर, पश्चिम बंगाल शामिल हैं। जिनका बेमेतरा जिला अस्पताल में इलाज जारी है।पुलिस के मुताबिक, सभी मजदूर केरल फ्लावर्स बेमेतरा में फूलों का काम करते थे। रात में काम खत्म होने के बाद लौट रहे थे।

हादसा इतना भयानक था कि पिकअप बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश देखने को मिला। उन्होंने देर रात सड़क पर आवागमन रोककर इलाके में स्पीड कंट्रोल और सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग की।पुलिस ने आश्वासन दिया कि जल्द ही दुर्घटना स्थल पर अतिरिक्त बैरिकेडिंग और गश्त बढ़ाई जागी।

मृतकों के नाम

1.पंकज राजपूत (35), निवासी दर्रा, वेस्ट मेदनीपुर

2. गोपाल सिंह (35), निवासी बरपुरी थाना पिंगला, वेस्ट मेदनीपुर

3. प्रशांता धारा (25), निवासी बरपुरी थाना पिंगला, वेस्ट मेदनीपुर





Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!