अंबिकापुर।संभागीय आबकारी उड़नदस्ता की टीम नशे के सौदागरों के खिलाफ लगातार कार्यवाही कर रही है। कल शाम को उड़नदस्ता कार्यालय में मुखबिर से सूचना मिली थी कि अंबिकापुर के पीजी कॉलेज ग्राउंड में सुरेश वर्मा उर्फ मलगा व रवि ठाकुर TVS JUPITER SCOOTY से नशीला इंजेक्शन सप्लाई के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहे हैं। सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता ने उड़नदस्ता टीम के साथ पीजी कॉलेज ग्राउंड में घेराबंदी कर मुखबिर द्वारा बताएं टीवीएस स्कूटी देखकर वहां खड़े दो संदिग्ध व्यक्तियों को रोक कर उनका नाम पूछने पर उन्होंने अपना नाम सुरेश वर्मा व रवि ठाकुर बताया उनके टीवीएस स्कूटी की तलाशी लेने पर डिक्की से  एक थैले से 25 नग REXOGESIC इंजेक्शन तथा 25 नग AVIL INJECTION ज़ब्त किया। आरोपी को एनडीपीएस एक्ट की धारा 22 C के तहत गिरफ्तार किया। आज मुखबिर की सूचना पर मणिपुर थाना अंतर्गत बहेरापारा ट्रांसपोर्ट नगर निवासी नरेंद्र तिर्की के कब्जे से 22 लीटर महुआ शराब व 200 किलोग्राम महुआ लहान ज़ब्त किया। उक्त तीनों आरोपियों को आज न्यायालय अंबिकापुर में पेश किया न्ययालय से जेल दाखिल किया।

इस कार्यवाही के दौरान सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता के, आबकारी उप निरीक्षक तेजराम केहरी, मुख्य आरक्षक कुमारु राम, रमेश दुबे अशोक सोनी, नगर सैनिक गणेश पांडे, ओम प्रकाश गुप्ता, महिला सैनिक राजकुमारी सिंह, अंजू एक्का की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!