

बलरामपुर। बलरामपुर जिले के थाना बसंतपुर के वाड्रफनगर चौकी अंतर्गत एक युवती से छेड़छाड़ व अभद्र व्यवहार करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा।वहीं एक विधि से संघर्षरत बालक के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की गई है।
जानकारी के अनुसार दिनांक 03 जनवरी को पीड़िता ने चौकी वाड्रफनगर में लिखित आवेदन प्रस्तुत कर रिपोर्ट दर्ज कराई कि 02 जनवरी को महेवा ग्राम के तीन युवकों ने उसे देखकर सीटी बजाई गई, गलत इशारे किए तथा गलत नियत से हाथ पकड़कर झाड़ियों की ओर ले जाने का प्रयास किया ।
पीड़िता की रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध क्रमांक 01/2026 धारा 296, 115(2), 74, 3(5) भारतीय न्याय संहिता एवं पॉक्सो एक्ट की धारा 7, 8 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस ने त्वरित विवेचना करते हुए आरोपियों की तलाश कर उन्हें पुलिस अभिरक्षा में लिया। पूछताछ के दौरान आरोपियों द्वारा अपराध स्वीकार किए जाने पर अमित कुमार उर्फ बिट्टू पिता कुंवर लाल (20 वर्ष) एवं अम्बिका पोर्ते पिता जगरनाथ पोर्ते (18 वर्ष) निवासी महेवा, चौकी वाड्रफनगर को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा । मामले में शामिल एक विधि से संघर्षरत बालक के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की गई है।
संपूर्ण कार्रवाई में उप निरीक्षक डाकेश्वर सिंह चौकी प्रभारी वाड्रफनग), सहायक उप निरीक्षक कल्पना निकुंज, प्रधान आरक्षक 465 वीरेंद्र यादव, आरक्षक 426 अंकित जायसवाल, आरक्षक 755 संतोष गुप्ता एवं आरक्षक 1001 विनोद कुमार माझी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।






















