
बलरामपुर: बलरामपुर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र बारियों चौकी अंतर्गत सिधमा गांव में खेत की गिरवी संबंधी विवाद को लेकर हुए झगड़े ने हिंसक रूप ले लिया। एक ही परिवार के सदस्यों ने मिलकर वृद्ध किसान पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। मामले में पुलिस ने गंभीर धाराओं में अपराध दर्ज करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार समीर भुईया ने चौकी बरियों में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके पिता अकबर भुईया 21 जून को दोपहर करीब 12 बजे अपने पिता सोनू भुईया द्वारा खेत को दोबारा गिरवी रखने से मना कर रहे थे। इसी बात को लेकर परिवार में विवाद हुआ। झगड़े के दौरान पड़ोसी संजय भुईया, उसकी पत्नी सोनामनी, पुत्र अमीरनाथ और एक अन्य किशोर मौके पर पहुंचे और उन्होंने मिलकर अकबर भुईया के साथ गाली-गलौज और मारपीट की।इस दौरान अमीरनाथ ने अपने हाथ में रखे धारदार बसुला से अकबर भुईया के सिर पर प्रहार किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। चिकित्सकीय रिपोर्ट में उसकी चोट को घातक बताया गया है और समय पर इलाज न मिलने पर जान जाने की आशंका जताई गई।पुलिस ने घटना के बाद संजय भुईया (40), अमीरनाथ (19), सोनामनी (39) और एक विधि से संघर्षरत बालक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 296, 351(2), 115(2), 109 और 3(5) BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पूछताछ में संजय और अमीरनाथ ने जुर्म स्वीकार कर लिया। घटना में प्रयुक्त एक बांस का डंडा और बसुला भी जब्त किया गया है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया।
इस कार्यवाही मे चौकी प्रभारी उप निरी. रविन्द्र प्रताप सिंह, स.उ.नि. मुन्ना राम, प्र.आर. प्रदीप यादव, भदेश्वर पैकरा, आर. जगनाथ केराम, सुबोध पैकरा म.आर. सरिता, चमेली शामिल रहे।