अंबिकापुर: सरगुजा जिले में हत्या के प्रयास के एक सनसनीखेज मामले में पुलिस ने  24 घंटे के भीतर नाबालिग सहित कुल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार, पुरानी रंजिश के चलते आरोपियों ने एक राय होकर युवक पर जानलेवा हमला किया था। घटना 24 जनवरी 2026 की है, जब कपड़ा व्यवसायी ऋतिक जायसवाल अपने साथी के साथ चांदनी चौक गणपति पेट्रोल पंप के सामने एक दुकान पर चाय पी रहा था। इसी दौरान सत्यम सोनकर, आयुष सोनकर एवं एक अन्य साथी वहां पहुंचे और विवाद करते हुए सत्यम सोनकर ने चाकू से ऋतिक जायसवाल के पेट पर वार कर दिया। गंभीर रूप से घायल युवक को तत्काल जिला अस्पताल अंबिकापुर में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है। मामले की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 50/26 धारा 109, 3(5) बीएनएस एवं 25-27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की गई। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर गवाहों के बयान दर्ज किए और आरोपियों की तलाश शुरू की।पुलिस टीम के सतत प्रयासों से 24 घंटे के भीतर एक नाबालिग बालक सहित तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में मुख्य आरोपी सत्यम सोनकर (18 वर्ष) ने अपने साथी आयुष सोनकर (19 वर्ष) एवं विधि से संघर्षरत बालक के साथ मिलकर पुरानी रंजिश के चलते घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया है। प्रकरण में बालिग दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर  न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, वहीं  नाबालिग बालक को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया है।

इस संपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शशिकान्त सिन्हा, साइबर सेल प्रभारी सहायक उप निरीक्षक अजीत मिश्रा सहित पुलिस टीम के अन्य अधिकारी-कर्मचारी सक्रिय रहे। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि गंभीर अपराधों पर आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!