बलरामपुर:  बलरामपुर जिले के थाना सनावल क्षेत्र में राजस्व एवं पुलिस बल की संयुक्त कार्रवाई में अंतरराज्यीय धान तस्करी में संलिप्त तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया ।

जानकारी के अनुसार, गतरात्रि संयुक्त टीम द्वारा की गई चेकिंग के दौरान पिकअप वाहन रोका गया। वाहन में सवार व्यक्तियों से पूछताछ करने पर अंतरराज्यीय धान तस्करी में उनकी संलिप्तता पाई गई।कार्रवाई के दौरान एक पिकअप वाहन (क्रमांक UP 64 CT 0199) को पकड़ा गया, जिसमें धान का अवैध परिवहन किया जा रहा था।

मामले में थाना सनावल में अपराध क्रमांक 01/2026 के तहत आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3 एवं 7 में प्रकरण दर्ज कर विधिवत कार्रवाई की गई है।पुलिस ने आरोपि श्रवण कुमार पिता सत्यदेव गुप्ता (25) एवं कृष्ण मोहन कुमार पिता सत्यदेव गुप्ता (20) निवासी सागोबांध, थाना बभनी (उत्तर प्रदेश) तथा विकाश साव पिता कन्हाई (21) निवासी त्रिशुली बेलवादामर, थाना सनावल (छत्तीसगढ़) को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

पुलिस व प्रशासन का कहना है कि इस कार्रवाई से क्षेत्र में बिचौलियों और अवैध धान परिवहन में सहयोग करने वालों के बीच भय का माहौल है। प्रशासन ने सूचना तंत्र को और मजबूत करते हुए धरपकड़ की कार्रवाई तेज कर दी है। साथ ही गांव-गांव में वालंटियर तैयार किए गए हैं, जो धान तस्करों के विरुद्ध सूचना देकर प्रशासन का सहयोग करेंगे। सूचना देने वालों की पहचान पूर्णतः गोपनीय रखी जाएगी।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!