
बलरामपुर: बलरामपुर जिले में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ पुलिस ने एक और बड़ी कार्रवाई की है। थाना शंकरगढ़ पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 04 किलो 359 ग्राम गांजा बरामद किया है। आरोपियों ने यह मादक पदार्थ मोटरसायकल में छिपाकर तस्करी करने की कोशिश की थी। पुलिस ने दो मोटरसायकल और दो मोबाइल फोन भी जप्त किए हैं।
पुलिस ने बताया कि 21 अप्रैल जानकारी मिली कि दो व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर शंकरगढ़ की ओर जा रहे हैं। इन व्यक्तियों के पास टीव्हीएस रायडर मोटरसायकल थी। सूचना के आधार पर थाना प्रभारी शंकरगढ़, निरीक्षक जितेन्द्र सोनी ने अपनी टीम के साथ चिरई घाट पर चेकिंग अभियान चलाया। पुलिस ने मुखबिर द्वारा बताई गई पहचान के आधार पर दोनों संदिग्ध व्यक्तियों को रोका। जांच के दौरान, पुलिस ने मोटरसायकल से 350 ग्राम गांजा बरामद किया। इसके बाद आरोपी ने अपने बयान में बताया कि वह गांजा की आपूर्ति कुलदीप सिंह नामक व्यक्ति से करते हैं, जो इसे उफिया जगीमा पटना जंगल से लेकर आता है।आरोपियों के बयान के आधार पर पुलिस ने कुलदीप सिंह को पकड़ने के लिए जगीमा पटना जंगल में घेराबंदी की। यहां पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से 04 किलो 309 ग्राम गांजा बरामद किया। इस प्रकार, तीनों आरोपियों से कुल 04 किलो 359 ग्राम गांजा, दो मोटरसायकल और दो मोबाइल फोन बरामद किए गए। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में रामगुलाम पाण्डेय (25 वर्ष), महेन्द्र सोनवानी (18 वर्ष) और कुलदीप सिंह (51 वर्ष) शामिल हैं। ये सभी बलरामपुर जिले के विभिन्न गांवों के निवासी हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।