नारायणपुर: जिले के शांतिपूर्ण माने जाने वाले शांतिनगर इलाके में सोमवार को गौ मांस की अवैध बिक्री का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया। स्थानीय युवाओं की सतर्कता और त्वरित सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को मौके से रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से पॉलिथीन में पैक गौ मांस बरामद किया गया, जिसे बेचने की नीयत से लाया गया था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह अवैध कारोबार शांतिनगर निवासी सोमारू सलाम के घर से संचालित हो रहा था। पातुर बेड़ा क्षेत्र से दो युवक गौ मांस लेकर वहां पहुंचे थे और बिक्री की तैयारी में थे। मोहल्ले के सजग युवाओं ने इनकी संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी और जैसे ही मौके की पुष्टि हुई, तुरंत पुलिस को सूचित किया।

पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंचकर तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया। तलाशी के दौरान उनके पास से भारी मात्रा में गौ मांस बरामद हुआ, जिसे बिक्री के लिए पॉलिथीन में पैक किया गया था।

आरोपियों के खिलाफ गौ हत्या और पशु क्रूरता अधिनियम की धाराओं सहित अन्य संगीन आरोपों में एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस अधिकारियों का मानना है कि यह मामला केवल व्यक्तिगत नहीं, बल्कि किसी संगठित अवैध नेटवर्क का हिस्सा हो सकता है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!