

विजय प्रताप सिंह
सीतापुर: मौसम ने रविवार की सुबह फिर से करवट ली। इस वजह से जिला मुख्यालय अंबिकापुर सहित अन्य क्षेत्रों में रुक-रुककर बारिश होती रही। इसी दौरान आज सीतापुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामकुमार टोप्पो अपने क्षेत्र के भ्रमण पर निकले हुए थे,जहां वह प्रतापगढ़ के राधापुर धान खरीदी केंद्र से होकर गुजरे इस दौरान हजारों टन धान को पानी में भीगता हुआ देख कर तत्काल निरीक्षण करने धान खरीदी केंद्र के अंदर पहुंचे वहा पर एक भी कर्मचारी मौजूद नहीं थे।जिसको लेकर तत्काल उन्होंने प्रबंधक को बुलावाया और वहा की व्यवस्था को देखकर उनको फटकार लगाई। विधायक ने कहा समिति प्रबंधन की लापरवाही के चलते हजारों टन धान भीग के खराब हो चुका है। जिसपर विधायक ने समिति में जो लापरवाह कर्मचारी है उनपर सख्त कार्यवाही करने की बात कही है।





















