बांकुरा: पश्चिम बंगाल के बांकुरा में एक रैली के दौरान ममता बनर्जी ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि एसआईआर के नाम से  आम लोगों पर अत्याचार किया जा रहा है। वो कह रहे हैं कि बांग्लादेश के डेढ़ करोड़ लोगों का नाम हटा दिया जाएगा। ये लोग राजनीतिक हताशा में हैं, पिछली बार कहा था 200 पार और अब कर रहे हैं एसआईआर। SIR के नाम पर घुसपैठियों को हटाएंगे, इतने दिन तक क्या कर रहे थे। मुझे भी बांग्लादेशी का कहा जाता है। इन्होंने गांधीजी के नाम का कार्यक्रम बंद कर दिया। हम महात्मा गांधी के नाम पर 100 दिनों का काम देंगे।

‘हर जिले में बनवाया शॉपिंग मॉल

ममता बनर्जी ने कहा कि मैं एक दिन गांव के रास्ते से जा रही थी, एक बच्चे ने मुझे एक छोटा पेपर में लिखकर दिया कि हमारे यहां क्या शॉपिंग मॉल नहीं बनेगा? उसके बाद मैंने सोचा और हर एक जिले में शॉपिंग मॉल बनाने का फैसला लिया। लेकिन मैंने कहा कि वह शॉपिंग मॉल में दो मंजिला स्थानीय लोगों का रहेगा वह कोई पैसा नहीं देगा और उसमें लोकल लोगों के सामान को बेचा जाएगा। इसके बाद आप सिनेमा हॉल बनाओ मुझे कोई मतलब नहीं।

‘जब तक जीऊंगी संघर्ष करती रहूंगी

ममता ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि चुनाव आने पर ये लोग कहते हैं सोनार बंगला बनाएंगे। वहीं ओडिशा, असम और राजस्थान में बांग्ला भाषा में बात करने पर आप अत्याचार करते हैं। बंगाल के बारे में इनको कोई जानकारी नहीं है। मुझे भी मुसलमान बता देते हैं। मुझे जो चाहे बना लो मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। मैं जितने दिन जीऊंगी मैं इनके खिलाफ संघर्ष करूंगी। आप गीता पाठ कर रहे हो, कभी गीता स्पर्श किए हो? धर्म का मतलब है शांति, आप आग लगाते हो।

‘पहले दिल्ली संभालो’

ममता ने कहा कि हम बंगाल जीतेंगे और उन्हें लोकतांत्रिक तरीके से देश से बाहर निकाल देंगे। पहले दिल्ली संभालो, बंगाल को संभालने के लिए बंगाल के लोग हैं। चुनाव आयोग भाजपा का बड़ा दलाल है। भाजपा हमेशा नहीं रहेगी। एसआईआर की वजह से 57 लोगों की मौत हुई है, उनके नाम पर स्मृति बेदी बनाई जाएगी। मुझे गोली मार के हत्या कर दो, सारी समस्या का समाधान हो जाएगा, लेकिन वह भी नहीं कर पाओगे। इस बार के खेला का नाम फाटाफटी होगा। अगर कोई भ्रष्टाचार करता है तो मैं एक्शन लेती हूं और तुम लोग जो महिलाओं के ऊपर अत्याचार करते हो उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करते हो।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!