
डेस्क: आज के समय में सोशल मीडिया पर मौजूद आधी जनता के सिर पर रील का बुखार चढ़ा हुआ है और ये बुखार इस कदर चढ़ गया है कि उन्हें हर जगह बस कंटेंट और रील ही नजर आता है। कुछ लोग पब्लिक प्लेस पर जाकर रील्स बना रहे हैं तो कुछ लोग खतरनाक स्टंट करते हुए रील्स बनाते हैं। कई सारे लोग पहाड़ों में जाकर खतरनाक जगहों पर खड़े होकर रील्स बनाते हैं तो अब कुछ लोग मंदिर में भी जाकर रील बनाने लगे हैं। अभी एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद आपको भी गुस्सा आ जाएगा। आइए फिर आपको वीडियो के बारे में बताते हैं।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
आप अगर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं तो फिर आपको पता होगा कि आजकल लोग पुराने गाने ‘तड़पाओगे, तड़पा लो’ गाने खूब रील्स बना रहे हैं। इस गाने पर कई तरह के रील्स आप देख चुके होंगे मगर अब यह रील की बीमारी मंदिर के अंदर तक पहुंच गई है। वीडियो में नजर आता है कि एक लड़की शिवलिंग के सामने खड़ी है और वो इस गाने पर लिप्सिंग और एक्ट करते हुए रील बनवा रही है जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
https://x.com/_kumbhkaran/status/1944657268588585208
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @_kumbhkaran नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है और कैप्शन में लिखा है, ‘जूता कहां है मेरा।’
नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है।किसी भी दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करते है।