अंबिकापुर।राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी  द्वारा राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा का आयोजन रविवार 4 मई को दोपहर 02ः00 बजे से शाम 05ः00 बजे तक किया गया। जिले में कलेक्टर विलास भोसकर के मार्गदर्शन में परीक्षा सफल एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई। परीक्षा को सुचारू ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा चाक-चौबंद व्यवस्था की गई थी। कलेक्टर शभोसकर ने स्वयं रविवार सुबह ही परीक्षा केंद्रों में आवश्यक व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया तथा सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने केन्द्राध्यक्षों एवं परीक्षा कार्य में लगे अधिकारी-कर्मचारियों को व्यवस्थाओं के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। 
डिप्टी कलेक्टर एवं परीक्षा नोडल अधिकारी  डी. एस. उईके से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में 11 परीक्षा केंद्रों में आयोजित परीक्षा में  कुल पंजीकृत 4426 परीक्षार्थियों में से 4252 परीक्षार्थी शामिल हुए तथा 174 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

उन्होंने बताया कि सुरक्षा के लिहाज से सभी परीक्षा केंद्रों पर चाक-चौबंद व्यवस्था की गई थी। परीक्षा के शांतिपूर्ण संचालन के लिए परीक्षा केंद्रों हेतु नोडल नियुक्त किए गए थे। परीक्षार्थियों के पहचान पत्र, प्रवेश पत्र की जांच के साथ ही फ्रीस्किंग द्वारा जांच किया गया। बायोमेट्रिक सत्यापन होने के बाद अभ्यर्थियों को केन्द्र में प्रवेश दिया गया। केन्द्र पर इलेक्ट्रानिक उपकरणों को निष्क्रिय करने के लिये जैमर लगाये गये थे। उन्होंने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर सभी कक्षों में सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था की गई थी।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!