जशपुर: जशपुर जिले के थाना बगीचा क्षेत्र के ग्राम भट्ठी कोना में रविवार को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में हुए खूनी संघर्ष ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी। विवाद सरकारी भूमि के कब्जे को लेकर पुराना बताया जा रहा है। घटना के दौरान एक पक्ष के लोगों पर लाठी-डंडे और कुल्हाड़ी से प्राणघातक हमला किया गया, जिसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

30 नवंबर 2025 को ग्राम भट्ठी कोना निवासी सज्जन राम नगेसिया (58) ने थाना बगीचा में रिपोर्ट दर्ज कराई। शिकायत के अनुसार, सज्जन राम और आरोपी देवनन्दन यादव के परिवार के बीच वर्षों से सरकारी भूमि खसरा नंबर 221/1 के कब्जे को लेकर विवाद चल रहा है। घटना वाले दिन सज्जन राम अपने कब्जे की दूसरी भूमि (खसरा 221/3) में घेरा लगाने पहुँचे थे, तभी सुबह लगभग 10 बजे आरोपी देवनन्दन यादव अपने परिवार के साथ मौके पर पहुंचा और लगाए गए खंभे उखाड़ने लगा।

आरोपियों के पास लाठी-डंडे, पत्थर और कुल्हाड़ी थीं, जिनसे उन्होंने सज्जन राम के परिवार पर हमला कर दिया। आरोपी राजेश यादव ने कुल्हाड़ी से सज्जन राम के बेटे के सिर पर वार किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश हो गया। हमले में परिवार के अन्य सदस्य भी घायल हुए।रिपोर्ट मिलते ही थाना बगीचा में बीएनएस की धारा 296, 351(2), 115(2), 109 व 191(3) के तहत अपराध दर्ज किया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम और एसडीओपी बगीचा मौके पर पहुंचे तथा क्षेत्र में पुलिस बल तैनात किया गया। घायलों को तत्काल शासकीय अस्पताल बगीचा में भर्ती कराया गया।

पुलिस ने चार आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिनमें 1. देवनन्दन यादव (68),2. केशव प्रसाद यादव (66),3. राजेश यादव (36)4. रामस्नेही यादव (36)सभी निवासी ग्राम झापी दरहा, थाना बगीचा  शामिल हैं।घटना में प्रयुक्त लाठी-डंडे और कुल्हाड़ी भी जप्त कर ली गई।आरोपियों ने पूछताछ में अपराध स्वीकार किया, जिसके बाद उन्हें विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!