
बलरामपुर: बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ थाना अंतर्गत रजुवाडीही गांव में आपसी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। मामूली सफाई विवाद को लेकर तीन लोगों ने मिलकर एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया। घटना के बाद घायल अवस्था में पीड़ित को शंकरगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार सालिन पहाड़ी कोरवा (40 वर्ष) निवासी रजुवाडीही, पौड़ीखुर्द ने थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 17 मई 2025 को सुबह गांव के शासकीय कुएं के पास गंदगी किए जाने को लेकर उसका वीरना पहाड़ी कोरवा से कहासुनी हुई थी। वीरना ने सालिन से सफाई करने को कहा, जिस पर सालिन ने आपत्ति जताई। इस बात पर विवाद इतना बढ़ गया कि अगली शाम करीब 4 बजे वीरना, माहना और जिल्वा पहाड़ी कोरवा तीनों ने मिलकर उसके घर के सामने उसे घेर लिया और गाली-गलौज करने लगे।
सालिन के विरोध करने पर वीरना ने लकड़ी के फाड़ा से उसके सिर पर वार कर दिया, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई और खून बहने लगा। इसके बाद तीनों आरोपियों ने उसे पीटते हुए घसीटकर आगे तक ले गए और घायल अवस्था में छोड़कर फरार हो गए। इस घटना की सूचना परिजनों द्वारा पुलिस को दी गई। उपचार के बाद पीड़ित ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने , धारा 296, 113(ट), 109 व 3(3) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की। जांच के दौरान आरोपी वीरना के कब्जे से हमला करने में प्रयुक्त लकड़ी का डंडा जब्त किया गया है।तीनों आरोपियों वीरना, माहना और जिल्वा पहाड़ी कोरवा को पुलिस ने गिरफ्तार कर किया है।