सूरजपुर: सूरजपुर शहर के भैयाथान रोड स्थित श्री विनायक ज्वेलर्स में बीती रात अज्ञात चोरों ने शटर तोड़कर लाखों के आभूषण पार कर दिए। दुकान के शटर टूटने की जानकारी मिलने दुकान संचालक मनोज सोनी को सुबह जब दुकान का शटर टूटा दिखाई दिया, तो अंदर का नजारा देखकर उनके होश उड़ गए। चोर दुकान से लगभग 1 किलो पुरानी चांदी, 2 किलो नई चांदी, करीब 11 ग्राम सोना और कई फैंसी आभूषण लेकर फरार हो गए।घटना दुकान में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें चार चोर चेहरे पर कपड़ा बांधकर चोरी करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में एक चोर दुकान के बाहर निगरानी करते दिखा, जबकि अन्य गहने समेटते हुए दिखाई दिए।चोरी की जानकारी मिलते ही संचालक ने तुरंत कोतवाली पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।इस घटना से नगर के ज्वेलर्स व्यापारियों में दहशत का माहौल है। वहीं, यह वारदात पुलिस की रात्रिकालीन गश्त व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर रही है, क्योंकि चोरों ने मुख्य सड़क किनारे स्थित दुकान को निशाना बनाया और बखूबी लाखों का माल समेटकर फरार हो गए।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!