जशपुर: प्रेमजाल में फंसा कर शादी का झांसा देने वाले आरोपी को जशपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी ने एक युवती के साथ बार-बार अनाचार किया था। मामला थाना पत्थलगांव क्षेत्र का है, जहां पीड़िता की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 64(2)एम के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई की गई है।

थाना पत्थलगांव पुलिस के अनुसार  20 वर्षीय पीड़ित युवती ने 13 अक्टूबर 2025 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। युवती ने बताया कि वह बी.ए. की छात्रा है और वर्तमान में कंप्यूटर कोर्स भी कर रही है। वर्ष 2024 में वह अपने रिश्ते की दीदी की शादी में गांव आई थी, तभी उसकी मुलाकात गांव के ही युवक अमन लकड़ा (उम्र 22 वर्ष) से हुई। दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई और इसी दौरान आरोपी ने युवती को शादी का झांसा दिया।शादी का विश्वास दिलाकर आरोपी ने उसी दिन युवती के साथ जबरन अनाचार किया। इसके बाद से आरोपी ने 14 सितंबर 2025 तक समय-समय पर शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए। जब पीड़िता ने विवाह के लिए दबाव बनाया, तो आरोपी ने शादी करने से इनकार कर दिया।मामला महिला संबंधी अपराध से जुड़ा होने के कारण पुलिस ने इसे गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई शुरू की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देशन में पत्थलगांव पुलिस टीम ने आरोपी को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार किया, जिसके बाद उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

पुलिस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक विनीत कुमार पांडे,उप निरीक्षक संतोष तिवारी, सहायक उप निरीक्षक खिरोवती बेहरा, तथा आरक्षक पदुम वर्मा, कमलेश्वर वर्मा और आशीषन टोप्पो की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!