बलरामपुर: बलरामपुर जिले के थाना कोतवाली पुलिस ने चोरी की नीयत से घर में घुसकर युवक पर प्राणघातक हमला करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। घटना ग्राम पिंडरा की है, जहाँ एक फॉर्म हाउस में सो रहे युवक पर आरोपियों ने लोहे की सब्बल से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था।

जानकारी के अनुसार  24 और 25 अक्टूबर 2025 की दरम्यानी रात को ग्राम पिंडरा निवासी प्रहलाद दीक्षित ने थाना बलरामपुर में सूचना दी कि अज्ञात व्यक्ति उनके फॉर्म हाउस में घुस आए हैं और उनके भतीजे अभय दीक्षित पर जानलेवा हमला कर फरार हो गए। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक भापेन्द्र साहू पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायल को जिला अस्पताल बलरामपुर में भर्ती कराया।जांच के दौरान पुलिस को घर में लगे सीसीटीवी कैमरे से अहम सुराग मिला। फुटेज देखने पर दो नकाबपोश युवक चोरी के इरादे से घर में घुसते और वारदात को अंजाम देते दिखाई दिए। वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान मनीष कुमार पिता रामधारी सिंह (23 वर्ष), निवासी नवडीह खुर्द तथा एक अपचारी बालक के रूप में हुई।

दोनों को पुलिस ने उनके घर से अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की, जहाँ उन्होंने अपराध कबूल किया। आरोपियों ने बताया कि वे चोरी के उद्देश्य से घर में घुसे थे और पकड़े जाने पर अभय दीक्षित पर सब्बल से हमला कर फरार हो गए थे।

पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 154/2025 धारा 131(4), 131(6), 131(8), 109, 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया। विवेचना के दौरान पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर मुख्य आरोपी मनीष कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया, जबकि नाबालिग बालक को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश कर सुधार गृह भेजा गया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!