
गरियाबंद। जिले के चर्चित गजपल्ला वॉटरफॉल में नहाने गई एक युवती लापता हो गई है। रायपुर से आए सात लोगों का समूह सोमवार को वॉटरफॉल घूमने पहुंचा था, जिसमें पांच युवतियां शामिल थीं। इसी दौरान नहाते समय एकरायपुर की रहने वाली 22 वर्षीय युवती महविश खान वॉटरफॉल में नहाते समय गहरे पानी में डूब गई। युवती अचानक लापता हो गई।युवती पानी में बह गई या डूब गई, इसकी आशंका जताई जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस, वन विभाग की टीम और गोताखोर मौके पर पहुंचे हैं और युवती की तलाश जारी है।”4 घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बावजूद युवती का कोई सुराग नहीं लग सका।”
गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले गजपल्ला वॉटरफॉल का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें लोग करीब 70 से 80 फीट ऊंचाई से झाड़ियों के सहारे फॉल में छलांग लगाते नजर आए थे। यह मामला सुरक्षा मानकों पर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है।फिलहाल युवती का कोई सुराग नहीं लग पाया है। पुलिस और प्रशासन की टीमें लगातार सर्च ऑपरेशन में लगी हैं।
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि जिस स्थान पर घटना घटी वहां की गहराई 20 फीट से भी अधिक है और वॉटरफॉल के नीचे चट्टानों की कई खोलियां हैं। आशंका है कि युवती उन्हीं में कहीं फंसी हो सकती है। रायपुर के राजा तालाब क्षेत्र की रहने वाली महविश खान के परिजनों को भी सूचना दे दी गई है। प्रशासन ने अगले दिन सुबह होते ही विशेष गोताखोर दल की मदद से चट्टानों की दरारों में खोजबीन करेगी। यह इलाका मानसून के दौरान विशेष रूप से खतरनाक माना जाता है लेकिन पर्याप्त चेतावनी बोर्ड और सुरक्षा व्यवस्था न होने के चलते ऐसी घटनाएं बार बार सामने आ रही है।