

बलरामपुर। बलरामपुर जिले के थाना रामचंद्रपुर पुलिस ने प्रेम प्रसंग में की गई महिला की हत्या के मामले का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।
जानकारी के अनुसार मृतिका के लापता होने की रिपोर्ट 8 दिसंबर को उसके भाई द्वारा थाना सनावल में दर्ज कराई गई थी। रिपोर्ट में बताया गया था कि मृतिका रात में बिना बताए घर से कहीं चली गई है। खोजबीन के दौरान 9 दिसंबर को ग्राम सिलाजू के चना महुआ जंगल में एक अज्ञात महिला का शव मिला। सनावल पुलिस द्वारा शव की पहचान गुम इंसान रिपोर्ट से मिलान करने पर यह मृतिका के रूप में पुष्टि हुई। मामला थाना रामचंद्रपुर क्षेत्र का होने के कारण रामचंद्रपुर पुलिस ने अपराध क्रमांक 53/25 धारा 103(1), 238, 3(5) BNS के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की।
जांच के दौरान मृतिका के प्रेमी रविन्द्र कुमार गोंड, निवासी सिलाजू, पर संदेह होने पर पुलिस ने अभिरक्षा में लेकर कड़ाई से पूछताछ की, जिसमें आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। उसने बताया कि मृतिका शादी के लिए दबाव डाल रही थी, जिससे वह नाराज था। इसी वजह से उसने अपनी मां हेमन्ती के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची।आरोपी रविन्द्र ने कबूल किया कि वह मृतिका को उसके गांव से बहाने से अपने साथ सिलाजू ले आया और मां के साथ चना महुआ जंगल ले जाकर गमछा से उसका गला दबाकर हत्या कर दी।
पुलिस ने आज दिनांक 11 दिसंबर को दोनों आरोपियों रविन्द्र कुमार गोंड पिता रामनाथ गोंड और उसकी मां हेमन्ती पति देवनाथ उर्फ रामनाथ(45वर्ष) को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया ।थाना रामचंद्रपुर पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है।






















