जशपुर। जशपुर जिले के चौकी कोतबा पुलिस ने नाबालिग लड़के को शादी का झांसा देकर भगाने वाली 25 वर्षीय युवती को तेलंगाना से बरामद कर गिरफ्तार किया है। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने युवती के खिलाफ बीएनएस की धारा 137(2) और पॉक्सो एक्ट की धारा 6 के तहत मामला दर्ज किया था।

जानकारी के अनुसार मामला 25 अगस्त का है, जब ग्राम निवासी 25 वर्षीय युवती गांव के ही 17 वर्षीय किशोर को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गई थी। परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की।तकनीकी टीम और मुखबिर तंत्र की मदद से आरोपिया और नाबालिग की लोकेशन तेलंगाना के मेडचल मलकाजगिरी जिले में मिली। इस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देशन में टीम गठित कर दोनों को बरामद किया गया।पुलिस पूछताछ में नाबालिग ने बताया कि युवती ने शादी का प्रलोभन देकर उसे तेलंगाना ले जाकर शारीरिक संबंध बनाए। मेडिकल जांच में भी आरोप की पुष्टि हुई, जिसके बाद युवती पर पॉक्सो एक्ट की धारा 6 भी जोड़ी गई।पुलिस ने पर्याप्त सबूतों के आधार पर युवती को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

इस  कार्रवाई में चौकी प्रभारी बृजेश यादव, एएसआई अपलेजर खेस, प्रधान आरक्षक वीरेंद्र सनवानी, महिला आरक्षक तुलसी कोसले, आरक्षक बूटा सिंह, अमित साय और प्रवीण खलखो की सराहनीय भूमिका रही।

इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि कोतबा क्षेत्र में एक नाबालिक को शादी का झांसा देकर भगा ले जाने वाली बालिग आरोपिया को तेलंगाना राज्य से ढूंढकर लाया गया है, विधिवत कार्यवाही कर, न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!