बलरामपुर। जिले के पुलिस लाइन से एक बड़ी खबर सामने आई है। पुलिस लाइन में पदस्थ आरक्षक संजीव भगत की पत्नी ने शनिवार रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से पूरे पुलिस महकमे और जिले में सनसनी फैल गई।

कोतवाली प्रभारी भापेन्द्र कुमार साहू ने बताया कि मृतिका ने अज्ञात कारणों से यह कदम उठाया। प्रारंभिक जानकारी में सामने आया है कि वह बीमारी से परेशान चल रही थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा कार्यवाही की और शव को पोस्टमार्टम उपरांत परिजनों को सौंप दिया है।जब थाना प्रभारी से मृतिका की विस्तृत जानकारी पूछी गई तो उन्होंने कहा, “मेरे पास जानकारी नहीं है।” पुनः पूछने पर उन्होंने स्पष्ट किया कि “मैं पुलिस परिवार से संवेदनशीलता रखता हूँ, इसलिए मृतिका की जानकारी साझा नहीं कर सकता।”

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!