

लखनपुर ( प्रिंस सोनी): सरगुजा जिले के लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जुडवानी में भारी बारिश के कारण ग्रामीण का मकान ढह गया मकान गिरने से कमरे के अंदर रखा सामान भी क्षतिग्रस्त हो गया।
मिली जानकारी के मुताबिक हीरमनिया बाई पति नंदलाल सारथी ग्राम जुडवानी निवासी का मकान 27 वन 28 जुलाई की दरमियानी रात अचानक भरभरा के गिर गया जिससे खपड़ैल लकड़ी गोला और रूम के अंदर रखें सामान क्षतिग्रस्त हो गए। गनीमत रही कि उस वक्त ग्रामीण परिवार दूसरे कमरे में सोया हुआ था नहीं तो एक बड़ा हादसा हो सकता था। वही बताया जा रहा है कि लगातार हो रही बारिश के बीच घर के दीवारों में सीडहन आने की वजह से घर की दीवार भरभरा कर गिर गया वही हीरमनिया पति नंदलाल सारथी में शासन प्रशासन से मुआवजे की मांग की है साथ ही हल्का पटवारी को सोमवार को इसकी सूचना दी गई है। वही बताया जा रहा है कि लगातार हो रही बारिश के बीच घर के दीवारों में सीडहन आने की वजह से घर की दीवार भरभरा कर गिर गया वही हीरमनिया पति नंदलाल सारथी में शासन प्रशासन से मुआवजे की मांग की है साथ ही हल्का पटवारी को सोमवार को इसकी सूचना दीगई है।






















