जशपुर: जिले के बालाछापर स्थित हाइवे पर रविवार सुबह एक ट्रक चालक द्वारा 13 लाख रुपये की लूट की सूचना देने के बाद पुलिस विभाग सक्रिय हो गया है। रांची से माल खाली कर आलू लोड कर वापस लौट रहे ट्रक (क्रमांक CG14-MT-6190) के चालक ने दावा किया कि उसके पास रांची का लगभग 13 लाख रुपये था। सुबह करीब 6 बजे बालाछापर के पास लघुशंका के लिए ट्रक रोकने पर चार अज्ञात युवकों ने उस पर हमला कर रुपये और मोबाइल लूट लिए।

ड्राइवर के मुताबिक, पीछे से आई एक चारपहिया गाड़ी से उतरे चार लोगों ने उसके हाथ-पैर बांध दिए और उसे जमीन पर गिरा दिया। आरोप है कि एक आरोपी ने डंडे से और दूसरे ने पत्थर से उसे चोट भी पहुंचाई। बाद में ड्राइवर का मोबाइल फोन डोडकचौरा ढाबा के पास मिला। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और ड्राइवर को तत्काल मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया।

हालांकि मेडिकल रिपोर्ट में चालक के शरीर पर किसी भी प्रकार की चोट के निशान नहीं मिले। कपड़े भी साफ पाए गए, जबकि उसने जमीन पर गिराए जाने का दावा किया था। हाथ-पैर बांधने को लेकर भी उसके बयान में कई विरोधाभास मिले। कभी वह आगे की ओर बांधने की बात कहता है, तो कभी पीछे की ओर। इसी कारण पुलिस ड्राइवर के कथन की सत्यता की भी जांच कर रही है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए सायबर टीम सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और कुछ पुलिस टीमों को झारखंड की ओर रवाना किया गया है।मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि प्रार्थी के बताए अनुसार पुलिस लूट की सभी संभावित एंगल पर प्रोफेशनल तरीके से काम कर रही है, पुलिस की कोशिश होगी, अगर घटना घटित हुई है, तो लुटेरों को जल्द पकड़ा जा सके।*

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!