
जशपुर: जशपुर जिले के काईकछार गांव के पास शुक्रवार सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। नेशनल हाईवे-43 पर एक ट्रक स्टेयरिंग जाम हो जाने के कारण अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में ट्रक चालक बुरी तरह घायल हो गया और उसका पैर वाहन के केबिन में फंस गया। मौके पर पहुंची ट्रैफिक पुलिस और स्थानीय नागरिकों ने करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद चालक को सुरक्षित बाहर निकाला।
जानकारी के अनुसार, कोलकाता के हावड़ा निवासी शाहबाज खान (35) टावर लगाने का सामान लेकर कोलकाता से अनूपपुर (मध्यप्रदेश) जा रहा था। सुबह करीब 6 बजे के आसपास काईकछार के पास ट्रक का स्टेयरिंग अचानक जाम हो गया, जिससे वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे पलट गया।हादसे की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देश पर सिटी कोतवाली और ट्रैफिक पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची। ट्रैफिक प्रभारी उप निरीक्षक प्रदीप मिश्रा, एएसआई मनोज सिंह, आरक्षक विकास टोप्पो, रवि कुमार राम और नगर सैनिक रवि डनसेना के साथ ग्रामीणों ने मिलकर ट्रक चालक को बाहर निकाला। प्राथमिक इलाज के लिए शाहबाज को जिला अस्पताल जशपुर भेजा गया, जहां से गंभीर हालत में उसे मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर रेफर किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि एक ट्रक कीदुर्घटनाग्रस्त होने की खबर मिलने पर पुलिस के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए ट्रक चालकों को सकुशल रेस्क्यू कर, ईलाज हेतु अस्पताल भेजा गया है, साथ ही आम नागरिकों से अपील है कि, किसी भी तरह की दुर्घटना होने पर, घायलों की मदद करने से घबराए नहीं, तत्काल पुलिस व नजदीकी अस्पताल को सूचित करें, आपका एक प्रयास किसी की जान बचा सकता है।