बलरामपुर।बलरामपुर ज़िले के राजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गेउर नदी के बीच में स्थित झाड़ियों में एक अज्ञात व्यक्ति का शव फंसा हुआ मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना पर पुलिस, स्वास्थ्य विभाग और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच की कार्रवाई शुरू की गई।

राजपुर थाना प्रभारी भारद्वाज सिंह ने बताया कि शव हरितिमा क्षेत्र के पास झाड़ियों में फंसा हुआ था, जिसे जंगल की ओर गए ग्रामीणों ने देखा और तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, राजपुर के मर्चुरी में रखवाया।

प्रारंभिक जांच में मृतक की उम्र लगभग 50 वर्ष बताई जा रही थी, लेकिन बाद में मृतक की पहचान ग्राम लडुआ निवासी अघना गोंड (65 वर्ष) के रूप में हुई। परिजनों के अनुसार, वह रविवार से लापता था और अक्सर शराब के नशे में धुत्त रहता था।घटना की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक टीम, स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। जांच के बाद किसी प्रकार की बाहरी चोट या संघर्ष के निशान नहीं पाए गए, जिससे प्रथम दृष्टया सामान्य मृत्यु की आशंका जताई गई है।पोस्टमार्टम के पश्चात शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है। पुलिस मामले की सारे पहलुओं से जांच कर रही है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!