
चंचल सिंह
सूरजपुर/भटगांव: छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय चुनाव संपन्न होने के बाद अब नव-निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के शपथ ग्रहण का दौर शुरू हो गया है। इसी क्रम में नगर पंचायत भटगांव के अध्यक्ष एवं पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह 1 मार्च 2025 को आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम नगर पंचायत के सांस्कृतिक भवन में सुबह 11 बजे से होगा।
मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि होंगे शामिल
इस भव्य समारोह में महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी। साथ ही, कई दिग्गज नेता भी इस अवसर पर मौजूद रहेंगे, जिनमे पूर्व गृह मंत्री रामसेवक पैकरा, पूर्व विधायक भटगांव रजनी रवि शंकर त्रिपाठी,जिला अध्यक्ष मुरली मनोहर सोनी,वरिष्ठ भाजपा नेता अजय गोयल, पूर्व जिला अध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल ,मंडल अध्यक्ष भटगांव रमेश गुप्ता शामिल होंगे।
इस कार्यक्रम में अनुविभागीय अधिकारी (SDM) भैयाथान द्वारा नगर पंचायत के नव-निर्वाचित अध्यक्ष और पार्षदों को शपथ दिलाई जाएगी। नगर पंचायत के इस ऐतिहासिक क्षण को यादगार बनाने के लिए व्यापक तैयारियां की जा रही हैं। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों और कार्यकर्ताओं के शामिल होने की संभावना है।