
बलरामपुर। बलरामपुर जिले के थाना रघुनाथनगर अंतर्गत चौकी बलंगी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दुकान के सामने से चोरी हुई मोटरसाइकिल के मामले में एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी गई मोटरसाइकिल बरामद की।
जानकारी के अनुसार ग्राम तुगवा निवासी राजेन्द्र प्रसाद वैश्य ने चौकी बलंगी में शिकायत दर्ज कराई थी कि दिनांक 11 जुलाई को उन्होंने अपनी हीरो सीडी डीलक्स बाइक (क्रमांक MP 66 MB 1257), जिसकी कीमत लगभग ₹40,000 है, तुगवा के ईश्वरदास वैश्य की दुकान के सामने खड़ी की थी और दुकान के अंदर सामान लेने चले गए थे। कुछ ही मिनटों में बाइक गायब हो गई। आसपास पूछताछ के बाद जब कोई सुराग नहीं मिला तो उन्होंने चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने अपराध क्रमांक 88/2025, धारा 303(2) भारतीय न्याय संहिता के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की। संदेह के आधार पर हीरालाल पण्डो (उम्र 23 वर्ष), निवासी तुगवा को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार कर लिया, और उसके कब्जे से चोरी गई मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली गई। पुलिस ने आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहाँ से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।