जगदलपुर : जगदलपुर से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। जगदलपुर बालक आश्रम अधीक्षक पर छात्रों ने गंभीर आरोप लगाए हैं। छात्रों का कहना है कि अधीक्षक उनके साथ मारपीट, गाली-गलौज और अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते थे। यही नहीं, उन पर यह भी आरोप है कि वे अपने मोबाइल पर अश्लील वीडियो दिखाकर बच्चों को वही नकल करने के लिए प्रेरित करते थे। इन आरोपों की पुष्टि के बाद अधीक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

यह मामला तब सामने आया जब बस्तर कलेक्टर हरीश एस ने 18 सितंबर को गोंदियापाल बालक आश्रम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने बच्चों से बातचीत की और छात्रों ने अधीक्षक सुकरु राम बघेल के खिलाफ गंभीर शिकायतें दर्ज कराईं। बच्चों ने साफ कहा कि अधीक्षक उनके साथ दुर्व्यवहार करते हैं और पढ़ाई के लिए उचित माहौल नहीं देते।

छात्रों की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए सहायक आयुक्त ने विस्तृत प्रतिवेदन तैयार किया और जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपा। प्रतिवेदन के आधार पर अधीक्षक सुकरु राम बघेल (मूलपद सहायक शिक्षक एलबी) को निलंबित कर दिया गया। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय खंड शिक्षा अधिकारी, बस्तर तय किया गया है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!