

आशीष कुमार गुप्ता
बतौली/सेदम: सरगुजा जिले के बतौली में लगातार आंधी तूफान से सेड उड़ कर क्षतिग्रस्त हो रहे हैं जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है सेदम एवम् कपटबहरी में सीमेंट के सीट उड़ गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आंधी तूफान से कपाटबहरी निवासी परमेश्वर पिता जोबड़ा के घर में लगे 20सीमेंट के सीट तेज हवा में उड़ गए जबकि सेदम में नवनिर्मित कृत्रिम गर्भाधान केंद्र एवम् पशु चिकित्सालय में लगे टीना का सेड उड़ था जिससे मजदूर लगा ग्राम पंचायत द्वारा सुधरवाया गया ।क्षेत्र में लगातार आंधी तूफान से बिजली की समस्या उत्पन्न हो रही है तार टूटने व फाल्ट की वजह से बिजली व्यवस्था चरमरा गई है विद्युत आपूर्ति सही करने बिजली विभाग क्षेत्र में लगा हुआ है।





















