
बलरामपुर/राजपुर: प्रदेश में शिक्षा सत्र की शुरुआत बीते सोलह जून से प्रारंभ हो गई लेकिन अब तक राजपुर विकासखंड के कई स्कूलों में पुस्तके उपलब्ध नहीं हो पाई जिसके कारण शासकीय स्कूलों में अध्ययनरत बच्चों की पढ़ाई शुरू नहीं हो पाई जिस संबंध सत्ता में बैठे जनप्रतिनिधियों ने भी कोई जानकारी लेने व समय से ही बच्चों को पुस्तक उपलब्ध हो इस संबंध में कोई प्रयास करते नहीं दिख रहें हैं बस जनप्रतिनिधि मंच साझा करने व फोटो खिंचवाने तक ही अपनी जवाबदारी समझ कर मौन धारण किए हुए हैं।
ज्ञात हो कि पाठ्य पुस्तक निगम के जिम्मा कक्षा पहली से लेकर दसवीं तक के बच्चों को निःशुल्क पुस्तकें उपलब्ध कराने का रहता हैं लेकिन पाठ्य पुस्तक निगम के द्वारा अब तक राजपुर विकासखंड के दर्जनों स्कूलों ओर पीएम श्री स्वामी आत्मानंद स्कूल के बच्चों को पुस्तकें उपलब्ध नहीं कराई गई जिसके चलते बच्चों के साथ ही शिक्षक और अभिभावक गण परेशान हैं
पाठ्य पुस्तक निगम के द्वारा स्कूलों में पुस्तके पहुंचाई जा रही हैं कुछ स्कूलों ओर पीएम श्री स्वामी आत्मानंद स्कूल में पुस्तकें आना शेष हैं जैसे ही सभी स्कूलों में पुस्तकें उपलब्ध होगी उसके बाद जनपद स्तर शाला प्रवेशोत्सव का आयोजन किया जाएगा!
आदित्य पटनवार
विकासखंड शिक्षा अधिकारी राजपुर