बलरामपुर/राजपुर। बलरामपुर जिले में रेत माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हैं कि न केवल नदियों से अवैध रेत उत्खनन जारी है, बल्कि ओवरलोड वाहन अब सड़कों पर भी दुर्घटनाओं को दावत दे रहे हैं। आज मंगलवार 23 सितंबर को राजपुर के कोषा फार्म रोड पर रेत लोड ट्रैक्टर और बाइक में जोरदार भिड़ंत हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोपहर करीब 1 बजे बाइक चालक कोषा फार्म की ओर से आ रहा था, तभी सामने से आ रहे रेत से भरे ट्रैक्टर ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रैक्टर का पहिया सीधे बाइक सवार पर चढ़ गया। गनीमत रही कि उसे गंभीर चोटें नहीं  आई।

ग्रामीणों ने बताया कि रेत से ओवरलोड ट्रैक्टर और हाइवा दिन-रात मुख्य मार्गों से गुजरते रहते हैं। इनके चलते दुर्घटनाओं का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि प्रशासन की लापरवाही और रेत माफियाओं की दबंगई का खामियाजा अब आम जनता भुगत रही है।

यह घटना ऐसे समय हुई है, जब पूरे राज्य में 10 जून से 15 अक्टूबर तक नदियों से रेत उत्खनन और परिवहन पर पूर्ण प्रतिबंध लागू है। बावजूद इसके राजपुर में बड़े पैमाने पर रेत की निकासी और परिवहन खुलेआम जारी है।

ग्रामीणों का कहना है कि यदि प्रशासन समय रहते सख्ती नहीं बरतेगा, तो न सिर्फ पर्यावरण और नदी का अस्तित्व खतरे में पड़ेगा, बल्कि इस तरह की दुर्घटनाएँ भी आम होती चली जाएँगी।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!