बलरामपुर/राजपुर।बलरामपुर जिले के राजपुर नगर पंचायत एनएच 343 बीच सेंटर से सड़क बनाने की मांग को लेकर नगरवासियों ने सरगुज़ा सांसद चिंतामणि महाराज, बलरामपुर कलेक्टर, सरगुज़ा एनएच 343 के कार्यपालन अभियंता के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।
नगरवासियों ने ज्ञापन में कहा कि राजपुर नगर पंचायत एनएच 343 सड़क निर्माण को बीच सेंटर से बनाया जाए। ताकि नगर पंचायत के व्यापारी अपना व्यापार कर सके। नगर पंचायत सड़क के कुछ स्थानों पर एनएच 343 के द्वारा चुना से एक साइड मार्किंग कर दिए हैं इस से बहुत व्यापारी प्रभावित हो रहे हैं।

नगर के व्यापारियों की समस्याओं को देखते हुए नगर पंचायत में सड़क निर्माण बीच सेंटर से कराने की मांग की है।
ज्ञापन सौंपने के दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष धरम सिंह, अनिल सोनी, मखन लाल अग्रवाल, दीपक मित्तल, विकास बंसल, छोटन गुप्ता, राहुल बंसल, सतीश अग्रवाल, रजत केशरी, बंटी अग्रवाल, अजय अग्रवाल, मुकेश कुमार, विशाल अग्रवाल, अहमद राजा, अनूप पैकरा आदि मौजूद थे।

कलेक्टर राजेंद्र कुमार कटारा ने कहा कि एसडीएम और एनएच वाले को बोलता हूं सड़क बीच सेंटर से बनाने को।

एसडीएम देवेंद्र कुमार प्रधान ने नगरवासियों को आश्वासन देते हुए कहा कि एनएच वाले से बात कर नगर में सड़क बीच सेंटर से बनवाया जाएगा किसी भी व्यापारी को दिक्कत नहीं होगी।

एनएच 343 के इंजीनियर आकाश दास  ने कहा की नगर में सड़क बीच सेंटर से ही बनाना है नगर में किसी को किसी प्रकार के दिक्कत नहीं होगी। पुराने सड़क पर ही निर्माण कार्य किया जाएगा।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!