
बलरामपुर। बलरामपुर जिले के ग्राम महुआटोली में प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। अपने पति के साथ मिलकर एक महिला ने पूर्व प्रेमी की बेरहमी से चाकू मारकर हत्या कर दी। मृतक का शव लिडीपोखरा तालाब में तैरता मिला। कोरंधा पुलिस ने मामले में आरोपी दंपती को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस ने बताया कि शनिवार सुबह ग्राम महुआटोली स्थित लिडीपोखरा तालाब में एक युवक का शव मिलने की सूचना थाना कोरंधा को मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान रामफेर (निवासी महुआटोली) के रूप में की। प्रारंभिक जांच के बाद मर्ग कायम कर शव का पंचनामा किया गया।जांच के दौरान खुलासा हुआ कि मृतक रामफेर का गांव की ही शादीशुदा महिला परमेश्वरी तिर्की से लंबे समय से प्रेम संबंध था। जब इस बात की जानकारी महिला के पति प्रमोद तिर्की को हुई, तो परमेश्वरी ने रामफेर से संबंध तोड़ लिए थे। इसके बावजूद रामफेर बार-बार उससे संपर्क करने का प्रयास करता था, जिससे दोनों पति-पत्नी रुष्ट थे।30 मई की रात रामफेर एक बार फिर परमेश्वरी से मिलने उसके घर पहुंचा, लेकिन महिला ने मिलने से मना कर दिया। इस पर नाराज़ होकर रामफेर ने उसे धमकाया और वहां से चला गया।अगली सुबह जब रामफेर शौच के लिए तालाब की ओर गया, तो पहले से घात लगाए परमेश्वरी और उसके पति प्रमोद ने चाकू से उस पर हमला कर दिया। घायल रामफेर जान बचाने की कोशिश में तालाब में कूद पड़ा, लेकिन गंभीर चोटों के चलते उसकी वहीं मौत हो गई।
कोरंधा पुलिस ने हत्या के इस मामले में आरोपी दंपती के खिलाफ धारा 103, 3(5) बीएनएस एवं आर्म्स एक्ट की धारा 25, 27 के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। शनिवार को दोनों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।