

बलरामपुर। बलरामपुर जिले के थाना बसंतपुर पुलिस ने एक युवक के अपहरण और तीन लाख रुपये की फिरौती मांगने के मामले का 48 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया। पुलिस ने उत्तर प्रदेश के बीजपुर से अपहृत को सुरक्षित बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा।
जानकारी के अनुसार दिनांक 08.08.2025 को प्रार्थी बृजेश सिंह पिता रामसिंगार जाति गोड़ उम्र 22 वर्ष निवासी रजखेता वाड्रफनगर ने थाना बसंतपुर में उपस्थित होकर एक लिखित आवेदन पत्र पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि 7 अगस्त का को जब रजखेता वाड्रफनगर निवासी बृजेश सिंह के भाई विजय लाल मरकाम ने फोन कर बताया कि वह तीन लोगों के साथ है। इसी दौरान एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन छीनकर बृजेश सिंह से शाम तक 3 लाख रुपये लाने की धमकी दी। अगले दिन भी आरोपी ने फोन कर फिरौती की मांग दोहराई।
शिकायत पर थाना बसंतपुर पुलिस ने अपराध क्र. 150/2025 धारा 140(1) भा.न्या.स. के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की । मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस ने बीजपुर (उत्तर प्रदेश) के मोबाइल टावर पैनल रूम से अपहृत को सुरक्षित बरामद किया।
पूछताछ में पीड़ित ने बताया कि 6 अगस्त को आरोपियों ने प्रेमनगर चौक में बुलाकर लकड़ी देखने के बहाने गाड़ी में बैठाया और जबरन बीजपुर ले गए। वहां से आरोपियों ने उसके मोबाइल से भाई को फोन कर फिरौती मांगी और धमकी दी कि लकड़ी तस्करी में मुखबिरी करने से हुए नुकसान की भरपाई करो, वरना जान से मार देंगे।
पुलिस ने अपहृत के बयान के बाद प्रकरण में धारा 58, 61, 3(5), 127(7) भा.न्या.स. जोड़ी। पुलिस ने आरोपी सद्दाम अंसारी पिता सगिर अंसारी (34 वर्ष) और रोहित कुमार चौरसिया पिता शंभू चौरसिया (26 वर्ष), दोनों निवासी बीजपुर बाजार पारा, थाना बीजपुर (उ.प्र.) को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के दौरान घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन और रोहित चौरसिया के पास से यूपी 64 बीबी 0342 क्रमांक की स्विफ्ट डिजायर कार जब्त की गई। दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
संपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी बसंतपुर जितेंद्र सोनी, चौकी प्रभारी वाड्रफनगर धीरेन्द्र तिवारी, प्रधान आरक्षक पंकज पार्ते, आरक्षक अनिल पण्डवार व विवेक कुमार की अहम भूमिका रही।






















