बलरामपुर: विभिन्न समाचार माध्यम से प्राप्त  झाड़ू लगाने से उखड़ रही गिट्टी के संबंध में कार्यपालन अभियंता प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना  जी एस सिदार ने जानकारी दी है कि धनेशपुर से छूराकोना जिसकी लंबाई 3 किलोमीटर है जिसका अधीक्षण अभियंता, कार्यपालन अभियंता, एवं कार्य में संलग्न सहायक अभियंता, उप अभियंता एवं ठेकेदार की मौजूदगी में सड़क की गुणवत्ता का जांच किया गया। सड़क में उपयोग जी एस बी, डब्लू बी एम एवं एम एस एस का जांच किया गया। जिसमें सभी मानक के अनुरूप पाया गया। उसी रोड के आगे धनेशपुर से छुराकोना सड़क के मध्य में पीएमजनमन वैच-2 के अंतर्गत स्वीकृत धनेशपुर से बैगीनपाठ सड़क का निर्माण कार्य अन्य ठेकेदार द्वारा संपादित किया जा रहा है। निर्माण कार्य प्रगतिरत होने के कारण उक्त सड़क का उपयोग कर भारी वाहनों से धनेशपुर से बैगीनपाठ सड़क का निर्माण के लिए सामग्री का परिवहन अन्य ठेकेदार द्वारा किया जा रहा है।सड़क की क्षमता से अधिक भारवाहन क्षमता के वाहनो के आवागमन के कारण धनेशपुर से छुराकोना सड़क के कुछ स्थानों पर डामरीकरण भाग के उपरी सतह से दाने निकलने की स्थिति उत्पन्न हुई थी।जिस पर कार्यपालन अभियंता ने गंभीरता से लेते हुए संबंधित ठेकेदार को तत्काल सुधार कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया।निर्देशानुसार ठेकेदार द्वारा प्रभावित स्थलों पर सुधार कार्य प्रारंभ कर पूर्ण कर दिया गया है,  साथ ही निर्माणाधीन सड़क पर सतत निगरानी रखते हुए सुनिश्चित किया जा रहा है कि सड़क की गुणवत्ता  पूर्णतः मानक अनुरूप बनी रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!