अम्बिकापुर: जनता की मांग और शिकायतों के समाधान के लिए आज कलेक्ट्रेट कंपोजिट बिल्डिंग सभाकक्ष में कलेक्टर जनदर्शन का आयोजन हुआ। इस दौरान कलेक्टर  विलास भोसकर, जिला पंचायत सीईओ  विनय कुमार अग्रवाल सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

जनदर्शन के दौरान जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए नागरिकों ने अपनी समस्याएं और मांगें सीधे कलेक्टर के समक्ष रखीं। प्राप्त आवेदनों में राजस्व संबंधी प्रकरण प्रमुख रूप से शामिल रहे, जिनमें भूमि कब्जा, नामांतरण, नक्शा, सीमांकन और बटवारे से संबंधित मुद्दे थे। इसके अलावा प्राकृतिक आपदा प्रबंधन, प्रधानमंत्री आवास योजना तथा स्कूल भवन की मरम्मत कार्यों से जुड़े आवेदन भी प्राप्त हुए।

कलेक्टर श्री भोसकर ने प्रत्येक आवेदन पर गंभीरता से विचार करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को तत्काल संज्ञान लेने और निर्धारित समय-सीमा में निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनदर्शन में प्राप्त प्रत्येक प्रकरण की प्रगति की समीक्षा की जाएगी।

गौरतलब है कि कलेक्टर जनदर्शन अब नियमित रूप से प्रत्येक सोमवार प्रातः 11 बजे से आयोजित हो रहा है। इसमें जिले का कोई भी नागरिक अपनी शिकायत, सुझाव या मांग से संबंधित आवेदन सीधे कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत कर सकेगा।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!