दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार में एक कार्यक्रम के दौरान अपनी मां के अपमान को लेकर कांग्रेस और आरजेडी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि हाल ही में बिहार में आरजेडी-कांग्रेस के मंच से उनकी दिवंगत मां को गालियां दी गईं, जो बेहद शर्मनाक है। पीएम ने इसे पूरे देश की माताओं का अपमान बताया है।

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में भावनात्मक होते हुए कहा, “मां ही तो हमारा संसार होती है, मां ही हमारा स्वाभिमान होती है।” उन्होंने कहा कि इस समृद्ध परंपरा वाले बिहार में जो हुआ, उसकी उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की थी। उन्होंने कहा कि जिस मां का अब शरीर भी नहीं है, उन्हें आरजेडी और कांग्रेस के मंच से भद्दी-भद्दी गालियां दी गईं। पीएम मोदी ने कहा कि उनकी मां का राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है, फिर भी उन्हें निशाना बनाया गया।

प्रधानमंत्री ने बिहार की जनता से इस अपमान के खिलाफ आवाज उठाने की अपील की। उन्होंने कहा, “मां को गाली नहीं सहेंगे, इज्जत पर वार नहीं सहेंगे, आरजेडी का अत्याचार नहीं सहेंगे, कांग्रेस का वार नहीं सहेंगे, मां का अपमान नहीं सहेंगे। गली-गली से ये आवाज उठनी चाहिए।” उन्होंने कहा कि बिहार की हर मां को यह सुनकर बहुत बुरा लगा है और उन्हें पता है कि बिहार के लोगों को भी उतनी ही पीड़ा हुई है, जितनी उनके दिल में है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!