अंबिकापुर: सरगुजा जिले के लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक विछिप्त युवक ग्राम बेलदगी  तुरिया 11 हजार केवी विद्युत पोल में चढ़ गया और करंट की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई।पुलिस से मिली  जानकारी के मुताबिक भानु पावले पिता सुखन पावले उम्र 25 वर्ष  ग्राम ईरगवा थाना दरिमा निवासी का विगत 6 माह से दिमागी स्थिति ठीक नहीं है।परिजनों के द्वारा झाड़-फुक से विछिप्त युवक का इलाज करा रहे हैं।15 मई दिन गुरुवार की शाम  परिजन  युवक को झाड़ फूंक के लिए ग्राम केवरी वैध के पास लेकर आए थे। मृतक भानु पावले घर जाने से मना कर दिया जिस पर परिजनों ने वैध को सुबह भानु पावले को ले जाने की बात कहकर अपने घर चुले गए। 16 मई दिन शुक्रवार की सुबह 7 बजे परिजनों भानु पावले को लेने पहुंचे तो परिजनों को देखकर  विछिप्त युवक भानु पावले भागकर ग्राम बेलदगी तुरिया पारा पहुंचकर सड़क किनारे 11 हजार केवी विद्युत पोल पर चढ़ गया और विद्युत प्रवाहित तार को छूने से झटका लगने के बाद विछिप्त युवक जमीन पर गिरा। परिजनों के द्वारा उसे उपचार हेतु लखनपुर अस्पताल ले जाया गया। जहां  डॉक्टरों ने जांच उपरांत युवक को मृत घोषित किया। सूचना पर   पुलिस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लखनपुर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई कर शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सुपुर्द किया है। साथ ही मर्ग कायम  करते हुए मामले की  जांच पुलिस ने शुरू की। घटना के बाद से परिवारजनों में शोक का माहौल व्याप्त है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!