

बलरामपुर: छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित तीन दिवसीय राज्योत्सव में जनसंपर्क विभाग द्वारा शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं, नीतिगत पहलों एवं विकासोन्मुख कार्यक्रमों पर आधारित छायाचित्र प्रदर्शनी लगाई गई है।प्रदर्शनी में शासन की प्राथमिकता वाली योजनाओं जैसे महतारी वंदन योजना, प्रधानमंत्री आवास, आयुष्मान कार्ड योजना अंतर्गत, निःशुल्क ईलाज, कृषक उन्नति योजना, समर्थन मूल्य पर धान खरीदी, अंतर की राशि का भुगतान, तेंदुपत्ता संग्राहकों को लाभ, चरण पादुका योजना का पुनर्स्थापन, शिक्षा में सुधार, श्री राम लला दर्शन योजना अंतर्गत निःशुल्क यात्रा सहित विभिन्न उपलब्धियां प्रदर्शित की गई।
जनसंपर्क विभाग द्वारा शासन की योजनाओं एवं उपलब्धियों पर आधारित जनमन पत्रिका का भी वितरण किया गया। पत्रिका के माध्यम से शासन की नीतिगत, नवाचारों, उपलब्धियों एवं जनकल्याणकारी कार्यक्रमों की जानकारी नागरिकों तक पहुंचाने का प्रभावी माध्यम सिद्ध हो रही है। प्रदर्शनी स्थल पर नागरिकों ने पत्रिका को उत्साहपूर्वक लेकर पढ़ने में जिज्ञासा दिखाई।जनसंपर्क विभाग द्वारा आयोजित यह प्रदर्शनी शासन की योजनाओं के प्रति जनसामान्य में जागरूकता एवं सहभागिता बढ़ाने का सशक्त माध्यम सिद्ध हो रही है।
बलरामपुर के रवि सिंह ने प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने समाज के प्रत्येक वर्ग के लिए कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित किया है। किसान, महिला, श्रमिक वर्ग को योजनाओं के माध्यम से सामाजिक व आर्थिक संबल प्रदान किया जा रहा है। जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित पत्र-पत्रिकाएं शासन की नीतियों की सटीक एवं अद्यतन जानकारी देने का अच्छा साधन है। एक ही स्थल पर शासन की समस्त योजनाओं की जानकारी मिल रही है। आकांक्षा यादव ने कहा कि शासन की विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी उपलब्ध होना नागरिकों के लिए अत्यंत उपयोगी है। जनसंपर्क विभाग की यह पहल सूचना प्रसार और जनजागरूकता के क्षेत्र में अनुकरणीय है।
उल्लेखनीय है कि जनहितकारी योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुँचाना प्रदर्शनी उद्देश्य है ताकि शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं, विकासात्मक गतिविधियों और सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रमों की जानकारी अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचे और योजनाओं से जुड़कर नागरिक प्रत्यक्ष रूप से लाभान्वित हो सकें।






















