CG Weather Update: जनवरी की शुरुआत के साथ ही छत्तीसगढ़ में ठंड ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. मौसम विभाग के अनुसार आज उत्तरी छत्तीसगढ़ के एक-दो स्थानों पर घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. इसके साथ ही अगले तीन दिनों तक उत्तरी और मध्य छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में शीतलहर चल सकती है, जिससे सुबह और रात के समय ठंड और अधिक बढ़ेगी.

मौसम विभाग के ताजा मौसम सारांश में बताया गया है कि उत्तर छत्तीसगढ़ के कुछ पॉकेट क्षेत्रों में पहले ही घना कोहरा देखने को मिला है. प्रदेश में सबसे अधिक अधिकतम तापमान 29.6 डिग्री सेल्सियस दुर्ग में दर्ज किया गया, जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री सेल्सियस अंबिकापुर में रिकॉर्ड हुआ. यह दर्शाता है कि सरगुजा संभाग और उससे लगे इलाकों में ठंड का असर ज्यादा है।

इन जिलों में कोहरा और शीतलहर का अलर्ट
मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए बताया है कि मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, कोरिया, सूरजपुर, सरगुजा, जशपुर, बलरामपुर, बिलासपुर, मुंगेली, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, कोरबा, जांजगीर-चांपा, सारंगढ़-बिलाईगढ़, सक्ती और रायगढ़ जिलों में एक-दो स्थानों पर घना कोहरा छा सकता है. वहीं रायपुर, दुर्ग, बालोद, राजनांदगांव, बेमेतरा, कबीरधाम, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी और खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिलों में शीतलहर की स्थिति बन सकती है.

रायपुर में धुंध, तापमान सामान्य के आसपास
राजधानी रायपुर (raipur weather) के लिए स्थानीय पूर्वानुमान में आज सुबह से धुंध छाया है. यहां अधिकतम तापमान करीब 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. सोमवार को रायपुर में अधिकतम तापमान 26.7 डिग्री और न्यूनतम 14.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य के करीब है.

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!