

सूरजपुर: बढ़ती ठंडी को देखते हुए शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवनगर में शिक्षकों द्वारा जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को स्वेटर वितरित किए गए। यह पहल संस्था के वरिष्ठ व्याख्याता संजय कुमार कश्यप के मार्गदर्शन और सभी शिक्षकों के सामूहिक सहयोग से आयोजित की गई।
स्वेटर मिलते ही बच्चों के चेहरों पर खुशी साफ झलक उठी और विद्यालय परिसर उत्साह से भर गया। वरिष्ठ व्याख्याता योगिता शर्मा ने बताया कि कई छात्र-छात्राओं के पास गर्म कपड़ों की कमी है, ऐसे में यह पहल उन्हें सर्दी से बचाने और सभी बच्चों में समरूपता बनाए रखने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।शिक्षक विजय कुमार कुर्रे ने कहा कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए भविष्य में भी ऐसी छात्र हितैषी गतिविधियाँ जारी रहेंगी।
इस कार्यक्रम में धर्मेंद्र कुमार बरेठ, प्रेमदास गुप्ता, भृगुनाथ राम, प्रतिष्ठा गुप्ता, सुजाता राठौर, राजमुनी, अनसुइया, मतेंद्र सिंह, शंभुनाथ मिंज, प्रेमा, शशिकला तिर्की, निशा निकुंज, मालती टंडन, शारदा गौतम, अनुरंजन केरकेट्टा, पुषनाथ पन्ना, उमाकांत मिश्र, आदित्य दुबे और दिनेश कुमार प्रजापति का विशेष योगदान रहा।






















