

सूरजपुर: पुलिस की ड्यूटी में व्यस्तता के कारण पुलिसकर्मी अपने जन्मदिवस को नहीं मना पाते जिसके दृष्टिगत् रखते हुए पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू के द्वारा जिला पुलिस कर्मियों के लिए एक नई मुहिम शुरू कराई है जिसके तहत पुलिसकर्मी का जन्मदिवस मनाने के निर्देश थाना-चौकी प्रभारियों को दिया गया है।
निर्देश के परिपालन में बीते दिन चौकी लटोरी में पदस्थ आरक्षक ललन सिंह व आरक्षक शोभनाथ कुशवाहा का जन्म दिवस होने पर चौकी प्रभारी लटोरी धनंजय पाठक ने दोनों आरक्षकों का जन्म दिवस चौकी में मनाया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने दोनों आरक्षकों को उनके जन्म दिन के अवसर पर शुभकामना देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने बताया कि इस पहल से पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों में आत्मीयता का भाव जागृत होगा।






















