

बलरामपुर। सोशल मीडिया पर शेयर हुई एक सूचना की मदद से बलरामपुर पुलिस की हाईवे पेट्रोलिंग टीम ने सूरजपुर जिले के लापता युवक को सकुशल खोज निकालकर परिजनों को सुपुर्द किया।
जानकारी के अनुसार तातापानी चंद्रनगर क्षेत्र के मितान ग्रुप में किसी अज्ञात युवक के भटकते हुए मिलने की सूचना फोटो सहित शेयर की गई थी। बाद में यह सूचना यातायात जागरूकता ग्रुप पर भी पहुंची। हाईवे पेट्रोलिंग टीम से अमित मिंज और गिरिवर सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए फोटो और पते के आधार पर युवक की तलाश शुरू की और दोपहर तक उसकी पहचान कर ली।
बरामद युवक की शिनाख्त देवीचरण पिता देवनंदन, उम्र लगभग 18 वर्ष, निवासी ग्राम लटोरी, जिला सूरजपुर के रूप में हुई। बताया गया कि वह मानसिक रूप से अस्वस्थ है और लगभग सात दिन पहले घर से पैदल ही निकल गया था। परिवारजन उसकी तलाश लगातार कर रहे थे।
25 सितंबर को देर शाम परिजन बलरामपुर पहुंचे और पहचान के बाद सुपुर्दनामे की कार्रवाई कर युवक को उनके हवाले कर दिया गया। रात लगभग 9 बजे तक देवीचरण अपने घर लटोरी भी पहुँच गया।
परिवारजन ने पुलिस टीम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सोशल मीडिया और पुलिस की तत्परता से उनका बेटा सुरक्षित वापस मिल गया। उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए अधिकारियों को धन्यवाद दिया और कभी लटोरी आने पर मिलने का आग्रह भी किया।






















