

अंबिकापुर:आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त ने बताया कि शिक्षा सत्र 2025-26 हेतु संस्था परिवर्तन, पाठ्यक्रम परिवर्तन, संस्था एवं पाठ्यक्रम दोनों परिवर्तन, वर्ष परिवर्तन की प्रक्रिया राज्य स्तर से प्रारंभ कर दिया गया है, जिसकी अंतिम तिथि 10 जनवरी 2026 निर्धारित किया गया है। उन्होंने जिले में संचालित शासकीय/अशासकीय महाविद्यालय, पॉलीटेक्नीक व औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था आदि के संस्था प्रमुख व छात्रवृत्ति प्रभारी एवं विद्यार्थियों को निर्धारित तिथि तक जानकारी प्रेषित करने कहा है।






















