
बलरामपुर: रामनवमी के मौके पर जोगियानी गांव में आयोजित भजन कीर्तन के दौरान दो पक्षों के बीच झगड़ा भड़क गया। झगड़े में विजेंद्र पाल ने कुल्हाड़ी से हमला कर गौरी शंकर को घायल कर दिया।
जानकारी के अनुसार 30 मार्च 2025 की रात जब भजन कीर्तन चल रहा था। विवाद के दौरान विजय और विजेंद्र पाल आपस में भिड़ गए। इस झगड़े को गौरी शंकर पाल ने शांत कराने की कोशिश की, लेकिन थोड़ी देर बाद विजेंद्र पाल घर से कुल्हाड़ी लेकर आया और गौरी शंकर के सिर पर वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल गौरी शंकर बेहोश हो गया।पीड़ित की तरफ से चौकी बलांगी में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पुलिस ने धारा 296, 351(2), 115 एवं 109 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर आरोपी विजेंद्र पाल को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
इस संपूर्ण कार्यवाही में चौकी प्रभारी सुभाष कुजूर प्रधान आरक्षक 508, 545, आरक्षक 628 का महत्वपूर्ण योगदान रहा।