
सूरजपुर: नगर में कुछ दिन पहले अतिक्रमण की कार्यवाही देखी गई। लेकिन प्रशासन की नाक के नीचे राजस्व व नजूल की भूमि पर बड़े पैमाने पर अतिक्रमण कर रसूखदारों द्वारा इमारतों का निर्माण कर लिया जाना आम लोगों की परेशानी का कारण बन गया है।
ऐसा ही एक मामला नगर के भैयाथान रोड वार्ड क्रमांक सात में सड़क मद की अधिकांश भूमि पर अवैध निर्माण कर लेने का प्रकाश में आया है। यहां करीब 50 फीट चौड़े रास्ते में 45 फीट सड़क पर कब्जा कर अवैध निर्माण कर लिया गया है। ऐसा नही इसकी शिकायत नही हुई। बकायदा मय दस्तावेजो के साथ एसडीएम व कलेक्टर सूरजपुर से करते हुए कार्रवाई की मांग की है।
वहीं सुशासन तिहार में सूरजपुर पहुचे मुख्यमंत्री को हाथों हाथ शिकायत भी की गई। लेकिन आज तक सड़क पर किये अतिक्रमण को नही हटाया गया। वार्ड क्रमांक सात में रहने वाले सुभाष गुप्ता ने बताया कि वे एक साल से शिकायत लेकर अधिकारियों के चक्कर काट रहे है। लेकिन अभी तक इस बावत कोई कार्यवाही नही हुई। उन्होंने बताया कि यह आम रास्ता है। जिसका सरकारी दस्तावेजों के अभिलेखों में खसरा नंबर 1836/1 रकबा 5221 वर्ग फीट अंकित है। उसे 6533.40 वर्ग फीट रहना चाहिए।जिसका दोनों ओर अवैध निर्माण कर उक्त रास्ता मात्र चार से पांच फीट शेष रह गया है, जिसके वजह से आम लोगों को आने जाने में काफी दिक्कत होती है।
आरोप है कि सड़क के अगल-बगल के रसूखदारों द्वारा चबूतरा एवं अन्य निर्माण कार्य कर रास्ता बन्द कर दिया जा रहा है। वहीं बताया गया की विरोध करने पर गाली गलौज कर विवाद की स्थिति निर्मित की जाती है। बारिश में पानी भर जाने से अत्यंत सकरे हो चुके मार्ग में लोगों का चलना दूभर हो जाता है।
पीड़ित सुभाष गुप्ता ने प्रशासन से उक्त सड़क मद की भूमि से अतिक्रमण हटा कर अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए लोगों के आवागमन को सुलभ करने की मांग की है।
की जाएगी कार्यवाही:—
अपर कलेक्टर जगरनाथ वर्मा ने बताया कि सड़क मद की भूमि पर अतिक्रमणकरियो की जांच कराकर 15 दिनों के अंदर कार्यवाही की जाएगी।