

बलरामपुर/राजपुर। बलरामपुर जिले के राजपुर में “संचार टुडे सीजीएमपी न्यूज” के द्वारा सड़क की बदहाल स्थिति और ओवरलोडिंग को लेकर लगातार प्राथमिकता खबरें प्रकाशित की गई थी। “संचार टुडे सीजीएमपी न्यूज” के खबर का असर देखने को मिल रहा है। खबर प्रकाशित होने के बाद राजपुर एसडीएम देवेंद्र प्रधान के पहल पर एनएच विभाग द्वारा सड़क के गड्ढे को जेसीबी के माध्यम से भरा जा रहा है,वहीं गुरुवार की शाम जिला राजस्व विभाग और नायब तहसीलदार बरियों की संयुक्त टीम ने ओवरलोड गिट्टी वाहनों पर कार्रवाई की है।

खनिज निरीक्षक राम लखन ने बताया कि जांच के दौरान राजपुर-रामानुजगंज रोड कर्रा मोड़ के पास गिट्टी लोड हाईवा (क्रमांक CG15 AD 3140) पकड़ा गया। कागजात की मांग करने पर चालक वाहन लॉक कर जंगल की ओर भाग गया। अधिकारियों ने इसकी सूचना तुरंत राजपुर पुलिस सहित जिला स्तर पर दी। इसके अलावा डिगनगर निवासी श्रवण पिता सुदामा के टिपर (क्रमांक CG30 H 1931) को भी बिना पीट पास गिट्टी परिवहन करते पकड़ा गया, जिसे जप्त कर राजपुर थाने में खड़ा किया गया है।

एसडीएम देवेंद्र प्रधान ने बताया कि एनएच विभाग को प्राथमिकता से बड़े गड्ढों को भरने के निर्देश दिए गए हैं। सबसे पहले पुराने पोस्ट ऑफिस के सामने, परसागुड़ी और तहसील के सामने बने गड्ढों को दुरुस्त किया जा रहा है।






















